What is ITI Course with Full Information?
अक्सर आप समाज में एक बहुत ही प्रचलित कोर्स के बारे में सुना होगा जिसका नाम है आईटीआई और बहुत से आपके समाज में कैंडिडेट जो है आईटीआई करके सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब पा लेते हैं और अपनी जिंदगी को अच्छे से बसर करते हैं तो यह आईटीआई कोर्स आप 8वीं, 10वीं या 12वीं पास करके आसानी से कर सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे आईटीआई कोर्स क्या होता है इसके करने से क्या फायदा होगा और यह कोर्स हमे कब करना चाहिए? अगर आप भी आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा के बीच के छात्र हैं और आप भी आईटीआई करना चाहते हैं तो आज की यह मेरी पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है |
तो आइए जानते हैं आईटीआई कोर्स क्या है आईटीआई इंडस्ट्रियल कोर्सेज है इस का फुल फॉर्म होता है इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जो की आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए बनाया गया है! इस कोर्स की खास खासियत है कि इसमें छात्रों को इंडस्ट्री अथवा औद्योगिक लेवल के लिए तैयार किया जाता है ताकि बच्चे एक अच्छी नौकरी पा सके इस कोर्स को आठवीं से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चे कर सकते हैं जहां पर आई आपको कई तरह के ट्रेड अथवा कोर्स कराए जाते हैं जैसे कि इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग आदि बहुत से कोर्स आपको देखने को मिलेंगे जो कि आपको औद्योगिक लेवल तक प्रैक्टिकल करा कर तैयार किया जाता है जिन्हें आप करके जो कोर्स आपको पसंद होगा वह करके अपना कैरियर बना सकते हैं |
What are the benefits of ITI course ?
तो आइए जानते हैं आईटीआई कोर्स के क्या फायदे हैं इस कोर्स की सबसे अच्छी खासियत है कि आईटीआई कोर्स करने में थ्योरी के अपेक्षा प्रैक्टिकल पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चों को इंडस्ट्री में काम करने लायक समझाएं यह कोर्स आठवीं से बारहवीं तक के सभी बच्चे कर सकते हैं आईटीआई कोर्स करने के लिए किसी भी तरह की इंग्लिश का ज्ञान होना जरूरी नहीं है आईटीआई कोर्स करने में आपको गवर्नमेंट कॉलेज में 2 साल की फीस ₹1000 से ₹1500 तक आता है आईटीआई कोर्स करने के बाद आप डिप्लोमा सेकंड ईयर में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं आईटीआई में आपको 6 महीने 1 साल तथा अधिकतम 2 वर्ष के कोर्स देखने को मिलते हैं आप अपने मनपसंद कोर्स में भाग लेकर आप भी किसी इंडस्ट्री में सरकारी विभाग में नौकरी कर सकते हैं |
How to do ITI course ?
अब बात आती है कि आईटीआई कोर्स कैसे किया जाए तो आप आईटीआई कोर्स करने के लिए यदि आप भी आठवीं पास या दसवीं पास या 12वीं पास है तो आपको आईटीआई में एडमिशन मिल जाएगा यहां पर बहुत से ऐसे ट्रेड है जो कि आईटीआई आठवीं पास पर से कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं बहुत से जो आईटीआई कोर्स होती है वह दसवीं पास पर होती हैं और बहुत से कोर्स जो है जो 12वीं के बाद होते हैं अर्थात आईटीआई में आपको मिनिमम क्वालिफिकेशन आठवीं पास है तो एडमिशन मिल जाएगा आईटीआई में एडमिशन के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई महीने में आपको ऑनलाइन फॉर्म आता है जो कि आप ऑनलाइन फॉर्म भर कर आप चाहे तो गवर्नमेंट आईटीआई या प्राइवेट आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं |
भारत में आईटीआई कोर्स अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग प्रकार से एडमिशन लेते हैं बहुत से प्रदेश होते हैं जो आईटीआई में एडमिशन आठवीं पास, दसवीं पास अथवा 12वीं पास प्राप्तांक के आधार पर अर्थात मेरिट बेस पर सिलेक्शन ले लेते हैं और बहुत से ऐसे प्रदेश है जहाँ पर आईटीआई में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर लेते हैं आप जिस भी क्षेत्र अथवा प्रदेश से होंगे वहां पर आईटीआई संपर्क करके यह पता कर सकते हैं कि आपके प्रदेश में इंटरेस्ट के आधार पर एडमिशन होता है या मेरिट के आधार पर |
How to fill online form for admission in ITI Course?
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे इंट्रेंस या मेरिट बेस पर आपका नाम आने पर आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा जो की आठवीं दसवीं अथवा 12वीं का सर्टिफिकेट आधार कार्ड आप का निवास प्रमाण पत्र आदि दिखाकर एडमिशन मिल जाता है |
तो आइए जानते हैं आप आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरेंगे?
- इसके लिए आपको आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- जिस भी ट्रेड या कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते हैं वह मेंशन करें जैसे कि आप आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल या वेल्डर आदि जिस में एडमिशन लेना चाहते हैं वह मेंशन करें
- अपने आप को न्यू कैंडिडेट रजिस्टर पर क्लिक करके अपना डिटेल फिल्म करिए जैसे कि नाम, फादर नेम, मदर नेम आपका एड्रेस आपका क्वालिफिकेशन तथा कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिए
फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकालने |
What are the documents required for doing ITI course?
आईटीआई कोर्स करने के लिए कौन-कौन से documents की जरूरत पड़ेगा आईटीआई कोर्स ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए मुख्य जरूरी चीजें
- मार्क शीट और सर्टिफिकेट (8th/10th)
- कैटिगरी सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र आदि
Which courses are offered in ITI?
अब आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहे होंगे की आईटीआई में कौन कौन से कोर्स चलते हैं
बेसिकली आईटीआई में दो प्रकार के कोर्स होते हैं पहला इंजीनियरिंग कोर्स और दूसरा नन इंजीनियरिंग कोर्स अब जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेंगे उस क्षेत्र के कोई एक कोर्स को चुनकर आप अपना कैरियर बना सकते हैं
List of engineering and Nn- engineering courses(trades)-
- Electrician-2 years
- Fitter – 2 years
- Mechanical – 2 years
- Surveyor – 2 years
- IT- 2 years
- Tool & Die Maker Engineering-3 years
- Draughtsman (Mechanical) Engineering-2 years
- Diesel Mechanic Engineering-1 year
- Pump Operator-1 year
- Motor Driving-cum-Mechanic Engineering-1 year
- Turner Engineering-2 year
- Draughtsman (Civil) Engineering-2 year
- Dress Making-1 yea
- Manufacture Foot Wear-1 year
- Information Technology & E.S.M. Engineering-2 year
- Secretarial Practice-1 year
- Machinist Engineering-1 year
- Hair & Skin Care-1 year
- Refrigeration Engineering-2 year
- Fruit & Vegetable Processing-1 year
- Mech. Instrument Engineering-2 year
- Bleaching & Dyeing Calico Print-1 year
- Vessel Navigator
- Wireman
- Cabin or Room Attendant
- Computer-Aided Embroidery And Designing
- Corporate House Keeping
- Counseling Skills
- Creche Management
- Driver Cum Mechanic (Light Motor Vehicle)
- Data Entry Operator
- Domestic House Keeping
- Event Management Assistant
- Firemen
- Front Office Assistant
- Hospital Waste Management
- Institution House Keeping
- Insurance Agent
- Weaving Technician
- Library & Information Science
- Medical Transcription
- Network Technician
- Old Age Care Assistant
- Para Legal Assistant or Munshi
- Preparatory School Management (Assistant)
- Spa Therapy
- Tourist Guide
- Baker & Confectioner
- Web Designing and Computer Graphics
- Cane Willow and Bamboo Worker
- Catering and Hospitality Assistant
- Computer Operator and Programming Assistant
- Craftsman Food Production (General)
- Craftsman Food Production (Vegetarian)
- Cutting and Sewing
- Desktop Publishing Operator
- Digital Photographer
- Dress Making
- Surface Ornamentation Techniques (Embroidery)
- Fashion Design and Technology
- Finance Executive
- Fire Technology
- Floriculture and Landscaping
- Footwear Maker
- Basic Cosmetology
- Health Safety and Environment
- Health Sanitary Inspector
- Horticulture
- Hospital House Keeping
- Human Resource Executive
- Leather Goods Maker
- Litho Offset Machine Minder
- Marketing Executive
- Multimedia Animation and Special Effects
- Office Assistant cum Computer Operator
- Plate Maker cum Impostor
- Preservation of Fruits and Vegetables
- Process Cameraman
- Secretarial Practice (English)
- Photographer
What is the full form of ITI ? ITI Full Form: Industrial Training Institute
आईटीआई से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
प्रश्न 1: आईटीआई आप कब कर सकते हैं आईटीआई कोर्स करने के लिए क्या एज होनी चाहिए?
उत्तर : आईटीआई कोर्स करने के लिए आपकी एक 14 साल से 40 साल तक के बीच के हैं तो आपको आईटीआई कोर्स कर सकते हैं |
प्रश्न 2: आईटीआई के फॉर्म कब निकलते हैं
उत्तर : आईटीआई के फॉर्म में यह जून-जुलाई के महीने में निकलते हैं जब दसवीं का रिजल्ट आ जाता है उसके बाद ही यह फॉर्म निकलता है |
प्रश्न 3: आईटीआई में कितने साल का कोर्स होता है अर्थात आपका कितना समय लगेगा?
उत्तर : देखिए आईटीआई कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल के होते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आईटीआई में कौन से कोर्स कर रहे हैं जैसे कुछ कोर्स 6 महीने के होते हैं कुछ कोर्स 1 साल के भी होते हैं और कुछ ट्रेड अर्थात कोर्स 2 साल के भी होते हैं |
प्रश्न 4: आईटीआई कॉलेज में फीस कितनी लगती है ?
उत्तर : आईटीआई के सरकारी कॉलेजों में बहुत कम पैसे लगते हैं करीब ना के बराबर अगर बात करें आपका यदि 2 साल का कोर्स होगा तो मुश्किल से जो खर्च आएंगे ₹1000 से लेकर ₹1500 के बीच आईटीआई कॉलेज की फीस होती है लेकिन वहीं पर अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपका फेस ₹20000 से लेकर ₹40000 तक 2 साल के लग जाते हैं |
प्रश्न 5: आईटीआई के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
उत्तर : आईटीआई का कोर्स करने के लिए आपके पास 8 या 10th का सर्टिफिकेट होना चाहिए यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन सा कोर्स करना चाहते हैं |
तो उपरोक्त पोस्ट में आपने देखा आईटीआई की महत्वपूर्ण जानकारियां आपके साथ मैंने साझा किया है उपरोक्त जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करिएगा तथा आप किस टॉपिक पर पोस्ट चाहते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगाइसी प्रकार आप अपना हमेशा ध्यान रखिए और अपडेट रहिए इन सारी जानकारी पर जो आपके समाज में आपके कैरियर से रिलेटेड जितने भी इंफॉर्मेशन है उनको वेबसाइट के माध्यम से ग्रहण करते रहेंगे